प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
आरटीआई एक्टिविस्ट रामानंद की जांच में पता चला कि कुड़वार के भंडरा गांव स्थित परसरामपुर निवासी रिटायर्ड सहायक कोषाधिकारी आत्मा राम मिश्रा ने अपनी पत्नी दयावंती के नाम से मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना का लाभ लिया। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस योजना का लाभ लेने वाली दयावंती को जिला उद्यान विभाग ने नोटिस भेजा है। साथ ही कहा कि आप द्वारा जॉब कार्ड सिर्फ मुख्यमंत्री फलोद्यान कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए बनवाया गया है। जबकि आपके पति सहायक कोषाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं और आप पारिवारिक पेंशन का लाभ भी ले रहीं हैं। इतना ही नही नोटिस में कठोर शब्दो का इस्तेमाल किया गया है, कहा गया कि गाटा संख्या 1349 में मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना के तहत आप द्वारा पौध रोपण का शपथ पत्र दिया गया है। सूत्रों की माने तो फिलहाल 16 जून को भेजे गए रजिस्टर्ड पत्र में जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है। पत्र जारी होते ही प्रतिवादी विभाग के चक्कर लगा रहा है, पता चला है उसे विभाग के एक कर्मी का साथ मिला है जो उसका चाणक्य बना हुआ है।