लखनऊ।
अग्निपथ योजना के विरोध में यूपी भर में प्रदर्शन जारी है। वहीं हिंसा के बाद पुलिस सख्ती के साथ प्रदर्शनकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई में जुटी है। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 20 जिलों में 64 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इसके साथ ही कुल 1120 लोगों को पकड़ा गया है। इसमें 502 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है। वहीं 618 के खिलाफ धारा 151 के तहत चालान किया गया है। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया था।
इस मामले में यूपी पुलिस ने फिरोजाबाद, नोएडा, गोरखपुर, संतकबीरनगर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अयोध्या, सुल्तानपुर, मऊ, और फतेहगढ़ में एक-एक एफआईआर, बलिया, आगरा, हरदोई, गाजीपुर में 2-2 एफआईआर, देवरिया में 3 एफआईआर, मिर्ज़ापुर में 4 एफआईआर, मथुरा में 5 एफआईआर, अलीगढ़ में 6 एफआईआर, चंदौली में 7 एफआईआर, वाराणसी कमिश्नरेट में 9 एफआईआर, जौनपुर में 11 एफआईआर दर्ज की हैं। इसके साथ ही चंदौली से सबसे ज्यादा 53 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।