प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र आहट चौराहे पर आज ट्रक और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार अधेड़ की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान शिव बहादुर सिंह पुत्र बेचू सिंह उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी रन खेड़ी सुल्तानपुर के रूप में हुई है। वही ट्रक दियारा से आ रहा था ट्रक संख्या UP-36 T-3009 ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को मोटरसाइकिल नंबर UP-44 NK-1605 को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते अधेड़ की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। समीप खड़े लोग जब दौड़कर पहुंचे तो उन्होंने इसकी जानकारी आवाज चौकी इंचार्ज को दी। अमहट चौकी इंचार्ज नासिर हुसैन ने मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेकर ट्रक और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया। यह हादसा हवाई अड्डा मोड़ पर हुआ, वही चौकी इंचार्ज नासिर हुसैन ने बताया कि सबको पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। आपको बताते चलें कि या कोतवाली थाना क्षेत्र के हर चौराहे पर पहला मामला नहीं है। आंकड़ों की मानें तो हर साल तीन चार ट्रक वाले इसी चौराहे पर किसी ना किसी की जान लेते चले आ रहे हैं। इससे पहले भी रानीगंज(प्यागीपुर) और कोतवाली नगर के अमिलिया गांव निवासी युवक की हादसे में जान जा चुकी है। रोड पर साइनस जैसे बोर्ड नहीं लगे होने के कारण बड़े हादसे होते आ रहे हैं।