प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। जिले के बल्दीराय विकासखंड परिसर में 52 गरीब जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह के नेतृत्व में 52 जोड़े शादी के मजबूत बंधन में बंधे। विवाह के बाद सभी नव जोड़ों को जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, एसडीएम वंदना पांडे, ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह, वीडियो धनपतगंज संदीप कुमार सिंह, वीडियो राकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि अजीत कुमार, एसडीओ पंचायत दयावंत सिंह, एसडीओ कल्याण हरिवंश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि जयसिंह, एपीओ स्मिता सिंह सहित सभी अधिकारियों ने नव जोड़ों को आशीर्वाद एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। 52 जोड़ों को विवाह सामग्री भी वितरित की गई। इस मौके पर अचार्य सूर्यभान पांडे, डॉक्टर सूरज, भैंस ग्राम विकास अधिकारी रामतेज वर्मा, रोहित चंद्र, शिवराम, वेद प्रकाश यादव, दीप्ति यादव, प्रियंका साहू व चंद्र नाथ पांडे आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ दोस्तपुर में 25 जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया गया। सुल्तानपुर के जयसिंहपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 25 जोड़ों का विवाह करवाया गया। प्रभारी वीडियो समाज कल्याण विजय वर्मा ने बताया आर्थिक सहायता राशि के रूप में वधु के खाते में 35000 रूपए जल्दी भेजे जाएंगे। वही 25 जोड़ों को विवाहित सामग्री वितरित कर लड़कियों को विदा किया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत सुग्रीव वर्मा, नारायण रोहित सिंह, राहुल यादव, मुदित शंकर, प्रमुख प्रतिनिधि करौंदी कला सर्वेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।