संवाददाता- इंडेविन टाइम्स
अमेठी।
जहा प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का प्रायस कर रही है।और वही जगह जगह अधिकारी और प्रधान द्वारा लगातार अनियमितता और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।
खबर जनपद अमेठी के ब्लाक संग्रामपुर के ग्रामसभा सरैया कनू का है जहाँ पर ग्रामीण रविन्द्र प्रताप सिंह ने ने ग्रामप्रधान संजू देवी पत्नी बसंत लाल के ऊपर ग्रामसभा में वित्तीय अनियमितता व ग्रामसभा के सरकारी धन का गमन करने का खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता को एक शिकायती पत्र दिया है।उन्होंने आरोप लगाया है कि प्राथमिक विद्यालय कैंटी में टाईलीकरण के मजदूरी मद का 36668 रुपया अपने उपरोक्त व्यक्तिगत बचत खाते में जो कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा संग्रामपुर जनपद अमेठी में ले लिया गया है, ग्रामप्रधान द्वारा कैंटी में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय के मजदूरी मद का 36000 रुपया अपने व्यक्तिगत खाते में भुगतान किया गया है।नाली निर्माण की मजदूरी का 22688 अपने ही खाते में ले लिया गया है।रविन्द्र सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि ग्रामसभा में 20 इंडिया मार्का-2 हैंडपंप का फर्जी रिबोर दिखाकर किया गया है जबकि भौतिक रूप से किसी भी नल का रिबोर नही हुआ है।ग्रामीण ने खंड विकास अधिकारी से मांग की है कि अनियमितता की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाय।वही खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर संजय गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण द्वारा शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जांच कराकर अगर दोषी पाए जाते हैं तो कार्यवाही की जाएगी।