लखनऊ।
ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार दिनों को बड़ा मंगल कहा जाता है। हनुमान जी के विशेष दिनों में बड़े मंगल की बहुत मान्यता है। इस दिन लोग जगह जगह पंडाल लगाकर पानी पिलाते हैं और भंडारा करते हैं। विशेषकर लखनऊ में तो बड़े मंगल के अवसर पर जगह जगह भंडारों का अनुपम दृश्य और लोगों का हनुमान जी में अटूट श्रद्धाभाव देखते बनता है।
बड़े मंगल के अवसर पर भंडारों के इसी क्रम में, श्री ग्रुप एवं श्री वेडिंग प्लानर & कैटरर्स के फाउंडर डायरेक्टर रजत पाल के द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे का आयोजन संकट मोचन हनुमान मंदिर सेक्टर-एफ एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड पर किया गया।
रजत पाल ने बताया कि इस अवसर पर हनुमान जी को भोग लगाकर भंडारे की शुरुआत की गई। भंडारे में सैकङों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और प्रसाद वितरण भी किया। इस आयोजन के अवसर पर सुरेश कश्यप, कृष्णा चौधरी, प्रहलाद सिंह, ऋषि पाल, विमल कुमार, अदिति पाल, सार्थक सिंह, सोना ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।