देश

national

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का वांछित अपराधी गिरफ्तार ,जेल भेजने की तैयारी शुरू

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर-प्रेमिका से मिलने आए युवक की हत्या में मामले में पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गयी है। बीते वर्ष 2021 से हत्याकांड को अंजाम देकर  वांछित अपराधी फरार चल रहा था। बताते चले कि जीवन यापन के लिए मुम्बई मेंरमाशंकर और मो० यूनुस काम  एक साथ काम किया करते थे।उसी दौरान एक दूसरे के घर आना जाना शुरू हो गया था। लेकिन कब रमाशंकर की पत्नी और यूनुस में प्रेम हुआ ये किसी को पता ना चला। मामले का खुलासा तब हुआ जब यूनुस बीते 19 दिसम्बर 2021 को रमाशंकर की पत्नी यानी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुँचा था। उसी दौरान इन दोनो के मिलने की भनक रमाशंकर के भाइयों को लगी।फिर क्या था  मो यूनुस को पकड़ पेड़ से बांध दिया गया और मारपीट का शिलशिला शुरू हुआ। मारपीट बाद यूनुस ने मौके पे दम तोड़ दिया।मृतक यूनुस के पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा के आदेश पर पूरे जिले में अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में मय फोर्स गश्त पर निकले थानाध्यक्ष करौंदीकला मो०अकरम खान के हाथ सफलता लगी है। क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर से हत्या आरोपी के देखे जाने की सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष ने घेराबंदी कर टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए रमाशंकर यादव पुत्र स्व राजपति यादव निवासी ग्राम हिन्दुआबाद थाना करौंदीकला को चित्रवंशी अस्पताल करौंदी कला कस्बा के समीप से गिफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष की कार्यशैली हमेसा अपराधियो के प्रति शख्त ही रहती है।थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करने की राह पर चल रहे थानाध्यक्ष लगातार थाने के वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय रहते है। थानाध्यक्ष की सक्रियता ही है थाने से अब कई बड़े अपराधियो को जेल का रास्ता दिखाया जा चुका है। थानाध्यक्ष ने अपराधियो के लिए जेल चलो अभियान की मुहिम छेड़ दी है। इस गिरफ्तारी मे थानाध्यक्ष मो०अकरम खान, कांस्टेबल मो०इस्लाम, हर्षित यादव, पवन यादव अहम भूमिका रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group