देश

national

सुल्तानपुर जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वारण्टी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

 

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि सुल्तानपुर में जुम्मे की नमाज की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करती दिखी और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया। जांच पड़ताल का पता लगा कि वह वांछित अभियुक्त है, जिनके पास से मादक पदार्थ चोरी की गाड़ियां व अन्य सामान भी बरामद किया गया। इस कड़ी में आज सुल्तानपुर थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राकेश पुत्र वैजनाथ निवासी पूरनपुर बालमपुर को 01 किलो 170 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। वही दूसरी तरफ थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा 04 नफर शातिर चोर अभियुक्तो को 05 अदद चोरी के मोटर साईकिल बिना मोटर साईकिल चेचिस के साथ गिरफ्तार किया गया। तो वही थाना अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा 379/411 धारा 397/411 से सम्बन्धित 04 अभियुक्त 1. आदर्श पुत्र रमेश कुमार निवासी भिऊरा 2. रितेश कुमार पुत्र स्व0 महेन्द्र कुमार निवासी खजुरी करौंदी थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर, 3. बृजेश पुत्र रामदयाल निवासी भेलारा थाना अखण्डनगर 4. राकेश पुत्र काशीनाथ निवासी सजमपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को अभियुक्तगण द्वारा गांडी की इंजन व नम्बर व प्लेट बदलकर धोखाधडी करने के सम्बन्ध मे अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से बरामदगी बिना नम्बर प्लेट स्पेलंडर  HF DELUXE (UP45AC 5922), काला स्पेलंडर रंग (UP45Q 0549), बिना नम्बर प्लेट सीडी डीलक्स, UP 2 H 6511 बरामद हुई । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र0उ0नि0 चन्द्रभान वर्मा, का0 राजन यादव, का0 शैलेश कुमार, का0 नितिश कुमार है। 
जनपद सुलतानपुर के थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा धारा 376/504/506 व 67 IT Act से संबंधित 01 नफर अभियुक्त-जितेन्द्र कुमार पुत्र हौसिला प्रसाद निवासी ग्राम लहौटा थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया दूसरा थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा धारा 307/323/504/506 भादवि से संबंधित 01 नफर अभियुक्त-शुभम वर्मा पुत्र छोटे लाल वर्मा निवासी-ग्राम भटपुरवा बढौनाडीह थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
वही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुल्तानपुर जिले से अलग-अलग जगह से 151/107/116 सीआरपीसी की गई कारवाही शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के थाना गोसाईगंज से 02, थाना दोस्तपुर से 05, थाना कोतवाली देहात से 03, थाना कुडवार से 06, थाना लम्भुआ से 03, कुल 19 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group