देश

national

मनबढ़ व्यापारियों के लिए साप्ताहिक बंदी बनी तमाशा, जिम्मेदार अधिकारी बने निष्क्रिय

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

जनपद के मनबढ व्यापारियों के लिए कोई मायने नही रखता साप्ताहिक बंदी का आदेश निर्देश। जबकि अधीकरियों द्वारा प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश जारी किया था । इसके बाद भी संबंधित अधीकरियों व कर्मियों की मिली भगत से हर शनिवार मनबढ़ व्यापारियों की दुकानें को सजी है । श्रम विभाग के निष्क्रिय अधिकारी तमाशबीन बने हुए है । कूरेभार बाजार में उच्चाधिकारियो के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । स्थानीय पुलिस महकमा भी ने भी मौन धारण कर रखा है । बिचौलियों के जरिये मनबढ़ व्यापारियों पर कभी कोई कार्रवाई होती नज़र नहीं आ रही है । 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group