देश

national

केएनआई संस्थान में वृक्षारोपण कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर। 

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर के एन आई पी एस एस, सुल्तानपुर के प्राचार्य आलोक कुमार सिंह नें पर्यावरण जागरूकता के निमित्त वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु स्पष्ट संदेश दिया व इनके नेतृत्व में संस्थान के व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र/ गृह विज्ञान संकाय परिसर में 51 वृक्ष लगाए गये। इस आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध जनों व छात्र/ छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह नें विश्व पर्यावरण दिवस- 2022 का प्रमुख नारा " केवल एक पृथ्वी " पर वैचारिक प्रकाश डाला। इन्होंने  पर्यावरण के संरक्षण, सम्वृद्धि व शाश्वत विकास को रेखांकित करते हुए स्पष्ट किया कि पृथ्वी ही एकमात्र ग्रह है जो नैसर्गिक रूप से समस्त जीवीय समुदाय हेतु जीवनदात्री भी है व सुरक्षित पालन हार भी। अतः वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा को आत्मसात् करते हुए सभी संस्थागत व गैर संस्थागत व्यक्तियों की यह जिम्मेदारी है कि इस पृथ्वी को पर्यावरण अवनयन व प्रदूषण से मुक्त कराने में तीव्रता के साथ गहनतम् कार्य सम्पादित करे । वृक्षारोपण कि महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि धरा पर वृक्ष की सघनता जैवमण्डल को विविध रूपों में अति लाभदायक है। मृदा अपरदन, अल्पवृष्टि, जलाभाव, पर्यावरण प्रदूषण, मिट्टी में जीवान्श अल्पता, वैश्विक ताप वृद्धि, जलवायु परिवर्तन व सागर जल स्तर में वृद्धि की समस्या आदि पर्यावरणीय समस्याओं के ठोस व स्थाई समाधान में वृक्षारोपण व इनका संरक्षण महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के उपप्राचार्य डॉ॰ सुशील कुमार सिंह नें  वर्तमान पर्यावरणीय दशा व इसके भविष्यगत् खतरे की ओर बौद्धिक ध्यानाकृष्ट किया। उप प्राचार्य नें अपने उद्बोधन में पर्यावरण संबंधित विभिन्न समसामयिक मुद्दों जैसे जैवमंडल हेतु स्वच्छ पर्यावरण की प्रासंगिकता , पर्यावरण प्रदूषण से उत्पन्न वैश्विक संकट व इसका मानव जीवन सहित विविध जैविक समुदाय पर बढ़ता दुष्प्रभाव तथा पर्यावरण बचाव व संरक्षण हेतु किए जा रहे बहुआयामी वैश्विक प्रयास आदि पर प्रमुखता से प्रकाश डाला । विश्व पर्यावरण  दिवस के इस आयोजन में डॉ॰ राजेश कुमार सिंह, डॉ॰ नीरज सिंह, डॉ॰ नवल्दे भारती, डॉ॰ उज्मा खातून, डॉ॰ आर पी मिश्र, संस्थान के बरसर अनिल सिंह व उदय सिंह आदि उपस्थित रहे। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संस्थान के निवर्तमान प्राचार्य डॉ॰ राधेश्याम सिंह तथा डॉ॰ पी के सिंह, डॉ॰ वी पी सिंह, डॉ॰ आर पी सिंह व डॉ॰ जे शुक्ल आदि बौद्धिक जनों नें बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group