जावेद अहमद
इंडेविन टाइम्स
सुल्तानपुर। विश्व रक्त कोष दिवस पर जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में स्थित ब्लड बैंक में स्वयंसेवी संस्थाओं ने रक्तदान कर रक्तकोश दिवस मनाया। मंगलवार को सुबह 9:00 बजे रक्त कोष में रोटरी क्लब सुल्तानपुर के पदाधिकारियों ने पहले पहुंचकर डॉ रवि त्रिपाठी, नीरव पाण्डेय के संयोजन में रक्तदान किया। क्लब की ओर से कई लोगों ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी संस्था समय-समय पर रक्तदान करती रहती है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रवि त्रिपाठी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य रक्तदान करने के लिए तैयार रहते हैं, यह हमारे क्लब की विशेषता है। क्लब के सदस्य मनोज पांडे व अन्य रक्त दाताओं को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एससी कौशल के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही जिला अस्पताल के स्टाफ द्वारा भी रक्तदान किया गया। रक्त कोष प्रभारी डॉ आर के मिश्रा ने कहा कि सुल्तानपुर जनपद के स्वयंसेवी संस्थाओं का रक्तदान में विशेष योगदान रहता है।