सुल्तानपुर। ज्येष्ठ मास के आखिरी बड़े मंगल के अवसर पर बल्दीराय क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा माफियात ग्राम सभा के उपासना सिलाई सेंटर परिसर में पूर्व प्रधान राजीव वर्मा के नेतृत्व में शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ वार्ड नंबर 27 के जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव ने बजरंगबली की पूजा-अर्चना के उपरांत किया।
शरबत वितरण के इस कार्यक्रम के दौरान हलियापुर से सुल्तानपुर रोड पर आने जाने वाले राहगीरों को रोक रोक कर शरबत पिलाया गया। इस अवसर पर अंशु वर्मा, दीपू वर्मा, रामकरण विश्वकर्मा, पंकज वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, लवकुश अग्रहरि, हिमांशु, अमन वर्मा, आशीष अग्रहरि, श्रीराम यादव, रंजीत यादव, बृजनाथ यादव, अनुभव वर्मा, अभय राज वर्मा, राम सजीवन बर्मा आदि भक्तों ने शरबत वितरण में पूर्ण सहयोग दिया।