अखिल त्रिपाठी
इंडेविन टाइम्स
लखनऊ।
राजाजीपुरम व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष गुंजन गुप्ता की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय व्यापारियों व शुभचिंतकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व अध्यक्ष गुंजन गुप्ता को श्रद्धा से याद किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके पुत्र व वर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता द्वारा राजाजीपुरम के ई-ब्लॉक में किया गया। इस अवसर पर इंडेविन टाइम्स के विशेष संपादक अनिल त्रिपाठी, लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा, विधायक अरमान खान, पार्षद शिवपाल सांवरिया, पार्षद अजय दीक्षित, पत्रकार संतोष शुक्ला, मानसी तिवारी, पूनम सिंह, प्रेमा बैनर्जी, युवा महासंघ के सदस्य, क्षेत्रीय व्यापारी व शुभचिंतकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।