देश

national

ईरान के विदेश मंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली। 

भारत के आधिकारिक दौरे पर आए ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी और दोनों नेताओं की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया। पीएमओ के मुताबिक अब्दुल्लाहियन का स्वागत करते हुए मोदी ने भारत और ईरान के बीच लंबे समय से चले आ रहे सभ्यतागत और सांस्कृतिक संबंधों को याद किया। 

पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत और ईरान के बीच जारी द्विपक्षीय सहयोग पहलों पर बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों को कोरोना काल के बाद आदान-प्रदान में तेजी लाने के लिए काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने अब्दुल्लाहियन से आग्रह किया कि वह ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को उनकी ओर से शुभकामनाएं दें। मोदी ने रईसी से जल्द मिलने की इच्छा भी जताई।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group