देश

national

जगह जगह किया गया शरबत वितरण

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

भावलपुर में सोनू तिवारी और बनबीरपुर में जेष्ठ मास के चौथे मंगलवार को शरबत वितरण का आयोजन किया। जगह जगह पूरे जनपद में शरबत वितरण का कार्यक्रम चला है।इसी क्रम में जनपद अमेठी के ब्लॉक संग्रामपुर के ग्रामसभा भावलपुर में सोनू तिवारी ने मौहरिया में तो वही ग्रामसभा बनबीरपुर में उमेश कंट्रक्सन पर रिंकू वर्मा ने शरबत का वितरण किया।इस कार्यक्रम में भावलपुर में सोनू तिवारी के साथ रज्जू पाल,शिवकुमार ,मुन्ना तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।वही बनबीरपुर में रिंकू वर्मा के साथ साथ उमेश सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह,रामकृपाल यादव, अर्जुन वर्मा मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group