देश

national

महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं त्वरित न्याय दिलाने हेतु गेस्ट हाउस अमेठी में जनसुनवाई का किया गया आयोजन

० महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी । 

महिलाओं को उनके अधिकार, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को जागरूक करने व शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को जानकारी देने के उद्देश्य से जनपद अमेठी के गेस्ट हाउस में पूर्वान्ह् 11.00 बजे मा० राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनीता सचान की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। उक्त जनसुनवाई में सदस्या के समक्ष 13 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनमें से मंजू निवासी जगदीशपुर द्वारा घरेलू हिंसा, नसीबुननिशा निवासी नरेनी द्वारा घरेलू हिंसा, खुशबू वर्मा निवासी अम्मरपुर द्वारा प्रेम प्रसंग, राजकुमार निवासी कोरारी मुंशीगंज द्वारा घरेलू हिंसा, संजू देवी निवासी सूरजगढ़ द्वारा मारपीट, आंचल वर्मा निवासी पूरेदेवीदास, गायत्री निवासी सहजीपुर भिठारी, पियारी निवासी रसूलपुर लिलहा थाना कुमारगंज अयोध्या द्वारा पति की हत्या, सोनाली निवासी पूरेरामदीन द्वारा मुआवजा, राम प्यारी निवासी महेशपुर मोचवा द्वारा मेडिकल प्रशिक्षण, ऊषा त्रिपाठी निवासी कलन्दरपुर मजरे हरिहरपुर द्वारा जमीनी विवाद, नीलम निवासी रामगढ़ महका अमेठी द्वारा जमीनी विवाद, ऊषा देवी निवासी सी0एच0सी0 संग्रामपुर द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए प्राप्त शिकायती प्रकरणों पर न्यायोचित समाधान दिलाये जाने का आश्वासन देते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया। 

इसके साथ ही  आयोग की सदस्या ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार, यौन उत्पीडन, दहेज उत्पीडन, मानव तस्करी, भारत में महिलाओं की सम्पत्ति और भरण-पोषण अधिकार व घरेलू हिंसा तथा कन्या भ्रूण हत्या आदि जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। इसके साथ ही सरयू देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टरमीडिएट कालेज केशव नगर अमेठी में अपरान्ह् 01.00 बजे मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत मुख्य अतिथि अनीता सचान द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसके उपरान्त छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया। राज्य महिला आयोग की सदस्या ने उपस्थित बालिकाओं को स्वावलम्बन, उनके अधिकार, योजनाओं व शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर आदि के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा उक्त समस्त प्रकार की हिंसा को रोकने व उनकी समस्याओं के समाधान व उन्हें न्याय दिलाने के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर व थानों में महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की गयी है। जहां पर महिलाओें द्वारा शिकायत की जा सकती है तथा महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076 आदि पर किसी भी समय अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उन्होंने बताया कि समाज में हो रही महिलाओं पर हिंसा, अत्याचार, घरेलू हिंसा आदि की शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही की जाती है। जिससे महिलाओं को डरने व घबराने की कोई जरूरत नहीं है। 

आयोग की सदस्या ने कहा कि यदि महिलाओं पर किसी भी प्रकार की कोई हिंसा होती है तो उसकी सूचना महिला थाना अथवा हेल्पलाइन नंबर व उन्हें भी बिना डरे अवगत कराये जिससे कि त्वरित कार्यवाही के साथ-साथ सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने हाईस्कूल परीक्षा में जनपद स्तर पर अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं कौमुदी सिंह, साक्षी, अंजली अग्रहरि, जान्हवी सिंह, लालिता पाण्डेय, सेजल मिश्रा, तान्वी सिंह, कीर्ति तिवारी, खुशी मौर्या, वर्षा तिवारी, भूमि सिंह, अर्पिता तिवारी, श्रेया व शिवांशु साहू को प्रशास्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन संजय सोनी तथा प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया उक्त जनसुनवाई व मिशन शक्ति अभियान के दौरान बाल संरक्षण अधिकारी अजय यादव, महिला थानाध्यक्ष ममता रावत सहित अन्य सम्बन्धित गणमान्य उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group