० बेटी पढाओ, बेटी बचाओ के नारे के स्वशक्तिकरण पर जोर
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
जनपद के विकास खंड भेटुआ ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला अपने पत्नी जयावाहिनी शुक्ला अपनी बेटी का पहला जन्मदिन आज अनोखे अंदाज में मनाया। बेटी के पहले जन्मदिन के अवसर पर आज उन्होंने विकास खंड भेटुआ के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भेटुआ में पढ़ने वाले बच्चों के साथ बेटी का जन्मदिन केक काटकर मनाया।इसके साथ ही उन्होंने वहा पढ़ने वाले बच्चों को उपहार भी प्रदान किए। जहा एक तरह नन्ही बच्ची को जन्मदिन पर लोग बधाई देने के साथ मुंह में केक लगा रहे थे तो वही दूसरी तरफ उपहार पाने वाले नौनिहाल बच्चो में भी काफी खुशी देखी जा रही थी।ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला ने कहा की बेटी का जन्मदिन हमारे द्वारा ऐसे ही किसी विद्यालय में ही मनाया जायेगा। और आज हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है की बेटी का जन्मदिन इन नौनिहाल बच्चो के साथ मानने का मौका मिला है। जो इस जन्मदिन की खुशी में चार चाद लगाने का कार्य कर रहे है।वही इस अवसर पर प्रमुख की पत्नी जयावाहिनी शुक्ला ने बताया की लोग अपने बच्चो का जन्मदिन किसी बड़े होटल में आयोजित करते है लेकिन आज इन बच्चो के साथ जन्मदिन मनाने की खुशी ही अलग है ।क्योंकि किसी भी बड़े होटल या कही भी इतने बच्चो की खुशी व मुस्कान मिल पाना कठिन है।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष यादव, शिक्षक,शुभम,विपिन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।