मऊ।
बाहुबली मुख्तार अंसारी के पुत्र एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी विधायक अब्बास अंसारी समेत 4 लोगों को पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में भगौड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अब्बास अंसारी, उनकी मां आफसा अंसारी समेत 4 को कोर्ट में हाजिर न होने के चलते धारा 82 की कार्रवाई के तहत भगौड़ा घोषित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पांडेय ने बताया कि थाना दक्षिणटोला पर पंजीकृत मामले में धारा (3)1 यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त आफसा अंसारी व मुख्तार के साले आतिफ उर्फ सरजील रजा, अनवर सहजाद की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। लगातार छापेमारी कर गिरफ्तारी के किए जा रहे प्रयास के बावजूद इन लोगों अभी अदालत में हाजिर ना होने के चलते विधायक अब्बास अंसारी उनकी मां अफ्शा बेगम सहित उनके दोनों मामा को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।