इंडेविन टाइम्स
सुलतानपुर। बल्दीराय थाना परिसर में आगमी बकरीद, सावन मेला, कांवड़ यात्रा त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह व चौकी इंचार्ज पारा बाजार प्रमोद यादव की अध्यक्षता में की गयी। थाना अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि दोनों समुदाय के पक्षों को शांति, आपसी भाईचारा, सौहार्द व प्रेम पूर्वक त्योहार को मनाया जाय। किसी भी धार्मिक स्थलों पर, सार्वजनिक स्थानो, पर कुर्बानी न किया जाय, सरकार के आदेशानुसार प्रतिबंध रहेगा।
अवहेलना करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को भी सुना गया। समाधान पर चर्चा की गयी। कोई भी काम करने से पहले शासन प्रशासन से अनुमति लेना अति आवश्यक है। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष बलराम यादव (अरवल), शंकर यादव विरधौरा, प्रधान प्रतिनिधि चक शिवपुर राकेश कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान प्रदीप यादव, सामाजिक कार्यकर्ता, आचार्य सूर्यभान पान्डेय (इसौली) तथा तमाम बीडीसी, सदस्य, दोनों पक्षों के गणमान व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।