देश

national

राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, बोले- '80 पर अमृतकाल'

नई दिल्ली। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि रुपये का 80 पर पहुंचना ‘अमृतकाल’ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रुपया 40 पर: ‘स्फूर्तिदायक’, 50 पर : ‘भारत संकट में’, 70 पर: आत्मनिर्भर, 80 पर : अमृतकाल।’’

बता दें कि स्थानीय शेयर बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ 79.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group