हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
शासन द्वारा चलाये जा रहे निपुण भारत अभियान के तहत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिये ग्राम प्रधान संघ भादर के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ भादर अध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में आहूत की गई। जिसमें कृष्ण कुमार पाठक ने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत के अन्तर्गत कक्षा 1से 3तक के बच्चों को निपुण भारत लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।जिसके सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद अमेठी के निर्देशन में एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भादर के मार्गदर्शन में सभी शिक्षक ,शिक्षिकाओं, शिक्षा मित्रों ,एवं अनुदेशकों ने संकल्प के साथ इस अभियान को सफल बनाने के लिए कृत संकल्पित है ।गांव के ग्राम प्रधान से अपेक्षा है कि वह भी ग्राम पंचायत स्तर पर अभिभावकों को इसके लक्ष्य के बारे में जागरूक करते हुये गुरुजनों का सहयोग प्रदान करे। जिससे इस लक्ष्य को समय से पूर्व हासिल किया जा सके जिससे जनपद का नाम मण्डल एवं प्रदेश में प्रथम श्रेणी में रहे शासन द्वारा बच्चों के ड्रेस ,जूता, मोजा, बैग के लिये धनराशि डीबी टी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में प्रेषित किया जा रहा है ।
जिसमे शिक्षकों के साथ साथ ग्राम प्रधानों की महती भूमिका है ।जिससे धनराशि का उपयोग बच्चों के ऊपर ही व्यय किया जा सके। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष श्विश्वनाथ प्रताप सिंह ने सभी ग्राम प्रधानों की तरफ से आशवस्त करते हुए अपील की कि सभी ग्राम प्रधान अपनी अपनी ग्राम पंचायत में स्थित विद्यालय में कायाकल्प के तहत अबिलम्ब कार्य पूर्ण कराये एवं निपुण भारत मिशन को सफल बनाने में अपना योगदान दे। शासन की योजना को सफल बनायें उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को विश्वास दिलाते हुये कहा कि हम सब सदैव आप सबके सहयोग के लिये तत्पर है ।जो भी समस्या हो आप सब अवगत कराएं पूरा सहयोग रहेगा ।इस मौके पर , कृष्ण कुमार पाठक अध्यक्ष उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा भादर ,विजय कुमार मिश्र,रवि कुमार, मिश्र,नागेन्द्र शुक्ला,सूरज सिंह ,अतुल मिश्रा, राम जतन ,जय प्रकाश ,राजित राम ,सुनील बरनवाल, ललित तिवारी ,विजय शंकर सिंह शरद कुमार पांडेय ,प्रहलाद डॉ प्रशांत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।