देश

national

रोबोटिक ट्रैश बोट करेगी गोमती नदी की सफाई

लखनऊ। 

गोमती नदी की सफाई जल्द ही रोबोटिक ट्रैश बोट से करवाई जाएगी। इसके ट्रॉयल की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके अलावा जनेश्वर मिश्र पार्क में म्यूजिकल वॉटर फाउन्डेशन लाइटिंग 3-डी शो चलाया जाएगा। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बुधवार को लखनऊ स्मार्ट सिटी में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग, सिटी ट्रांसपोर्ट, शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ परियोजनाओं पर चर्चा की।

सेंटर फॉर इनोवेशन पॉलिसी ऐंड सोशल चेंज की डायरेक्टर करिश्मा सब्रवाल ने बताया कि आईआईटी कानपुर के सहयोग से रोबोटिक पैटर्न तैयार किया गया है। यह सोलर और इलेक्ट्रिक मोटर बेस है। नदी के नीचे और सतह पर अंडर वाटर जोन की मैपिंग करके यह प्लास्टिक, जल कुंभी को अपने आप नदी से बाहर निकालेगा।

रोबोटिक पैटर्न के चलने की रेंज 30 किलोमीटर प्रति घंटा है। मंडलायुक्त ने गोमती नदी की सफाई के लिए इसका ट्रायल जल्द करवाने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने जनेश्वर मिश्र पार्क में म्यूजिकल वॉटर फाउन्डेशन लाइटिंग 3 डी शो लगाने के निर्देश दिए हैं। इससे राजस्व की बढ़ोतरी होगी। बैठक में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, एलडीए सचिव पवन गंगवार, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group