० जगह जगह पड़ी गंदगी संक्रामक रोगों को दे रही दावत
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
नगर की सफाई व्यवस्था चौपट हो चली है। जगह-जगह जल निकासी ना होने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। शहर के लोग शिकायत करते है। लेकिन जिम्मेदार कौन है। क्यो सफाई मोहल्ले की नही हो रही है। सफाई कर्मचारी भी नालियों की सफाई करने से कतराते हैं । अमेठी तहसील में ऐसे सफाई कर्मचारी भी हैं। जिन्होंने आज तक झाड़ू नहीं पकड़ी है। यदि ऐसे लोगों पर ही सफाई की जिम्मेदारी है तो इसका जिम्मेदार कौन है।
आदर्श नगर पंचायत अमेठी के मोहल्ले सरवनपुर,खेरौना, चाणक्य पुरी, समादिया मोहल्ला, कायस्थाना मोहल्ला, पुराना रायपुर, गंगा गंज मोहल्ला, की नाली की सफाई राम भरोसे है।
नगर पंचायत के अन्तू रोड, स्टेशन रोड, ककवा रोड, सगरा रोड, मुंशीगंज रोड, धम्मौर रोड दुर्गापुर रोड, आदि की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है ।कूडा करकट जगह जगह ढेर लगा है।
सरकारी बिभाग के तहसील परिसर, थाना कोतवाली परिसर, उप कोषागार परिसर, बस स्टेशन अमेठी परिसर, तहसील आवासीय कालोनी, ब्लाक कालोनी परिसर, पावर हाऊस अमेठी परिसर, जल निगम कालोनी परिसर, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय परिसर आदि सफाई अभियान से परे है। निरीक्षण भी अधिकारी की फौज नही करती ।पुराने इमारत का यह हाल है। तो नये कार्यालय के स्थापना की कौन मांग करेगा।