नई दिल्ली।
राज बब्बर को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, 26 साल पुराने एक मामले को लेकर एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला राज बब्बर से जुड़ा हुआ है जब उन्होंने एक मतदान अधिकारी की पिटाई कर दी थी। इसी को लेकर मतदान अधिकारी ने वजीरगंज में 2 मई 1996 को एक एफआईआर दर्ज कराई थी। उसी मामले को लेकर आज सुनवाई हुई है। राज बब्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा 8,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। उस समय राज बब्बर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे। फैसला सुनाए जाने के वक्त राज बब्बर अदालत में मौजूद थे।
कुल मिलाकर देखें तो राज बब्बर को लोक सेवक के सरकारी कार्य में बाधा डालने और और तीन अन्य अपराधों के लिए दो साल कारावास की सजा सुनाई गई है। वर्तमान में देखें तो राज बब्बर कांग्रेस के नेता हैं। वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। माना जा रहा है कि अदालत के इस आदेश को ऊपरी अदालत में राज बब्बर चुनौती भी दे सकते हैं। 2 मार्च 1996 में केस की विवेचना के बाद राज बब्बर के खिलाफ धारा 143, 332, 353, 504, 323 और 188 के तहत कोर्ट में आज आरोप पत्र दाखिल किए गए थे।