देश

national

मानसून की पहली बारिश ने खोली सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालयों की पोल, लबालब हुए विद्यालय परिसर

Friday, July 1, 2022

/ by Indevin Times
प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। जहां एक तरफ सुल्तानपुर में मानसून की पहली बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालयों की पोल भी खुल गई। बारिश से विद्यालय परिसर पानी से लबालब हुए, जैसे वहां कोई तालाब हो। विद्यालयों के क्लास रूम में भी पानी भर गया। कुछ जगह पर विद्यालय की छत भी टपकती मिली और  बारिश से पढ़ाई व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई। अधिकांश विद्यालय में नाम मात्र विद्यार्थी पहुंचे। सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भवानीगढ़ में जलभराव के बाद परिसर पानी से लबालब हो गया। शिक्षक परिसर में  ईट रखकर कक्षाओं तक पहुंचे। वही सुल्तानपुर जिले के लंभुआ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पांडेपुर में भी बारिश के कारण जलभराव हो गया। सुल्तानपुर में कई ऐसे प्राथमिक विद्यालय भी सामने आए, जहां बारिश की वजह से कक्षाओं में पानी घुस गया और मिड डे मील के राशन सामग्री भी भीग गयी। बीएसए दीवान सिंह यादव का कहना है कि जिन विद्यालयों में बारिश की वजह से जलभराव की समस्या हुई वहां के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है, कि प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव जल निकासी की व्यवस्था कराएं। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group