देश

national

मुहर्रम पर लखनऊ के ट्रैफिक में रहेगा बदलाव

लखनऊ। 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली मुहर्रम यानी शाही जरी का जुलूस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। शहर के काजी मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगीमहली ने ऐलान किया कि शुक्रवार को मुहर्रम का चांद नहीं दिखा। इसलिए, 31 जुलाई को मुहर्रम अल हराम की पहली तारीख होगी। अशरा 9 अगस्त को होगा। शाही जरी के मौके पर निकलने वाले जुलूस को लेकर लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। 31 जुलाई को डायवर्जन शाम 6 बजे से जुलूस के समाप्त होने तक लागू रहेगा।

1- सीतापुर रोड की ओर से आने वाले यातायात डालीगंज रेलवे कासिंग से पक्का पुल होते हुए बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगें। यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रीज से चौराहा नंबर-8, आईटी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेंगे।

2- इसी तरह हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के यातायात कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेंगें, बल्कि चौक मेडिकल कास (कमला नेहरू) होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

3- कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले यातायात पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

4- कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाले यातायात पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगें। शाहमीना तिराहे से बायें मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

5- हुसैनाबाद की ओर से आने वाला यातायात हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये लोग हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें। तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद को नहीं जा सकेंगें।

6- चौक चौराहा से खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगें। बल्कि यह यातायात चौक चौराहा से मेडिकल कास (कमला नेहरू) होकर मेडिकल कालेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।

7- नीबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।

8- मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई यातायात नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होकर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।

9- शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़े की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा, मेडिकल कास (चरक) चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।

10- नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) से किसी प्रकार का यातायात बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर, छोटे इमामबाड़े को नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह यातायात मेडिकल कास (चरक) चौराहा या बन्धा रोड नया पक्का पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

11- नया पुक्का पुल बन्धा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह यातायात नया बन्धा पुल पारकर खदरा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

12- नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल, बाजार खाला होकर अपने गन्तब्य को जा सकेंगे।

13- मेडिकल क्रास (चरक) चौराहे सामान्य यातायात नक्खास तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट) या फूलमण्डी, नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, रकाबगंज पुल या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

14- कुडिया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर यातायात नहीं आ सकेगा। बल्कि यह यातायात बन्धा रोड या नया पक्का पुल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

15- पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घण्टा घर तिराहा से छोटा इमामबाडा तक जूलूस के मार्ग पर यातायात के लिए पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group