देश

national

राजधानी के व्यापारियों एवं उद्यमियों ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में अपनी समस्याएं बताई

० मुख्यमंत्री जी तक समस्याएं पहुंचाकर करवाएंगे समाधान :प्रभारी मंत्री

० जिन व्यापारियों ने पानी का कनेक्शन नहीं लिया  उनसे जलकर लेने का कोई औचित्य नहीं उनसे पानी का बिल ना वसूला जाए : संजय गुप्ता

नारायण मौर्य - इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क 

लखनऊ। 

लखनऊ कलेक्ट्रेट में लखनऊ के प्रभारी मंत्री एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स  राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह ने राजधानी के व्यापारियों औरउद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं जानी, बैठक में राजधानी के प्रमुख व्यापारी एवं उद्योग संगठन शामिल हुए। बैठक में जिलाधिकारी लखनऊ, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ, अपर जिलाधिकारी पूर्वी लखनऊ  डिप्टी डायरेक्टर जिला उद्योग केंद्र एवं डिप्टी डायरेक्टर प्रशासन जीएसटी भी मौजूद रहे। लखनऊ के प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह के सामने राजधानी के व्यापारियों एवं उद्यमियों ने अपनी समस्याएं रखी। 

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बैठक की शुरुआत करते हुए प्रभारी मंत्री के सामने प्रदेश के व्यापारियों की समस्याएं रखी तथा कहा जिन व्यापारियों ने पानी का कनेक्शन नहीं लिए हैं उनसे जलकर ना वसूला जाए, कमर्शियल हाउस टैक्स की दरें उचित की जाए तथा प्रदेश में ई-कॉमर्स के लिए नीति बनाने ,विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर अंकुश लगाने ,व्यापारी नीति आयोग के गठन तथा स्टेट जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन की मांग उठाई तथा मुख्यमंत्री को संबोधित 15 सूत्री मांग पत्र प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह को सौंपा। 

लखनऊ के प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह  ने बैठक में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया तथा मुख्यमंत्री तक व्यापारियों की समस्याएं पहुंचा कर समाधान कराने का आश्वासन दिया। बैठक में विभिन्न व्यापार मंडल एवं उद्योग संगठन के पदाधिकारी ,उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, ट्रांस गोमती इकाई के अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, महामंत्री विजय कनौजिया, सदर बाजार के अध्यक्ष अखिल ग्रोवर, खुररम नगर के अध्यक्ष उमेश संवाल, चेयरमैन राजाराम रावत, रहीम नगर मार्केट के अध्यक्ष मशीउज्ज जमा गांधी, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, व्यापारी नेता श्याम सुंदर अग्रवाल ,विवेक श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद आदिल ,ट्रांस गोमती उपाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ सहित विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group