देश

national

फैजाबाद बाईपास पर हुआ भीषण हादसा, ई रिक्शा पर बैठे 5 लोगों की मौत 3 की हालत गंभीर

Friday, July 1, 2022

/ by Indevin Times
प्रभ जोत सिंह- जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। आज सुबह 10:00 बजे के करीब फैजाबाद की तरफ से आ रही ट्रक संख्या यूपी 53 जीटी 8229 ने सामने से आ रही ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ड्राइवर सहित बैठे 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और तीन हुए घायल हो गए। दो की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने लखनऊ रेफर किया है। पूरा मामला कोतवाली देहात के ग्राम सभा कमनगढ़ का है। जहाँ फैजाबाद की तरफ से आ रही ट्रक ने बैटरी रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे  बैटरी  रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। घंटों की मशक्कत के बाद सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर पांच लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और दो  लोग को लखनऊ रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान ग्रामसभा नकराही रघुवीर पुत्र बदलू, राजेंद्र कुमार पुत्र छेदी, फूल कली पत्नी रामनेवाज, सुरेश कुमार पुत्र शंकर, और रघुवीर की पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। आपको बता दें जो 3 लोग घायल हुए हैं वह अमरावती पत्नी राजेंद्र, हरीश पुत्र खियाली, वह एक अन्य महिला टीचर बताई जा रही है जो कि विनवापुरी की निवासी है। इस बड़े हादसे में नेकरही गांव मे शोक की लहर दौड़ पड़ी। सुल्तानपुर के डीएम रवीश कुमार गुप्ता, एसडीएम पीसी पाठक और सुल्तानपुर के नए एसपी सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मिले। आपको बता दें कि सभी बैटरी रिक्शा सवार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के हियातनगर अपने रिश्तेदार के यहाँ मिट्टी देने के लिए जा रहे थे। मौके पर पहुंचे कई थानों की पुलिस ने आवागमन चालू कराया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस टीम ने बताया कि ट्रक का ड्राइवर काफी नशे में था। ड्राइवर भागने की फिराक में था, परंतु पुलिस ने ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group