प्रभ जोत सिंह- जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। लंभुआ कोतवाली अंतर्गत थाना क्षेत्र चांदा हाल्ट स्टेशन के पास शुक्रवार को एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की। ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमेचा में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। मामला यह है कि लंभुआ के अंतर्गत चांदा क्षेत्र के अधिकारी गांव निवासी राजदेव उपाध्याय की पत्नी आकांक्षा की उसके पति के साथ मोबाइल पर बात करते समय किसी बात को विवाद हो गया। उसका पति मुंबई में रहता है, विवाद के बाद महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की। पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।