देश

national

यातायात पुलिस के अभियान में 38 वाहनों पर कार्रवाई

Saturday, July 23, 2022

/ by Indevin Times
अर्चना नारायण
इंडेविन टाइम्स

सुल्तानपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र के आदेश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस ने प्रातः10बजे से अपराह्न-1बजे तक रोडवेज बस स्टाप स्थित चेकिंग लगाकर दो-चक्का व चार चक्का वाहनों की जांच-पड़ताल की। यातायात पुलिस के वाहन चेकिंग में 38 गाडियों पर कार्रवाई की गई। प्रभारी टीएसआई शिव शंकर यादव, एचसीपी सत्य प्रकाश, कांस्टेबल योगेंद्र यादव सहित होमगार्ड मौके पर मौजूद रहे। यातायात पुलिस के वाहन जांच अभियान में 26 दो-चक्का वाहनों का बगैर हेल्मेट के वाहन लेकर चलने पर चालान किया गया, जबकि 6 वाहनों पर नियम विरुद्ध तीन सवारी के साथ चलने पर चालान किया गया, चार दो-चक्का वाहनों पर बगैर ड्राइविंग लाइसेंस चलने के कारण कार्रवाई की गई, साथ ही शीटबेल्ट का इस्तेमाल ना करने के चलते 2 चार-चक्का वाहनों पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया कि जब भी वाहन का इस्तेमाल करें, पहले जांच ले कि आपके वाहन के कागजात मौजूद है, हेल्मेट व शीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें। जिससे आपकी यात्रा सुगम और सुरक्षित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group