देश

national

डिलीवरी मैन के साथ 58000 की लूट, पीड़ित पहुंचा नगर कोतवाली, प्रशासन ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन

Sunday, July 17, 2022

/ by Indevin Times
देवेंद्र प्रताप सिंह
इंडेविन टाइम्स

सुलतानपुर। सूत्रों के अनुसार अमेठी गैस सर्विस के डिलीवरी मैन के साथ लूट हुई है, लूट की रकम करीब 58 हजार रुपये की बताई जा रही है। सिलेंडर की डिलेवरी खाली करने के बाद डिलीवरी मैन जब बस स्टेशन स्थित ऑफिस पर पैसा जमा करने के लिए जा रहा था, उसी समय उसके साथ लूट हुई। डिलीवरी मैन के पास 45 गैस सिलेंडर का दाम था जिसे बदमाशों ने लूट लिया। डिलीवरी मैन के साथ यह लूट की घटना, अमहट सब्जी मंडी परिसर में अमहट- पयागीपुर मार्ग से अंदर मुड़ते ही, एक बाइक पर सवार दो बदमाशों व पिकअप सवार युवक ने की। हमलावरों ने विरोध जताने पर अमेठी गैस सर्विस के डिलेवरीमैन अनिल यादव पर ईंट आदि से हमला किया। सरेआम हुई घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद पीड़ित ने नगर कोतवाली पहुंच इस घटना की प्राथिमिकी दर्ज करायी। इस मामले में, कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group