प्रभ जोत सिंह- जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स
सुलतानपुर। जनपद में मंगलवार को किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला तूल पकड़ लिया है। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव पुलिस आफिस के सामने रख दिया गया और प्रदर्शन हुआ। हालांकि घण्टों मशक्कत के बाद जब एफआईआर हुई और अन्य मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन हुआ तब जाकर कहीं जाम खुल सका।मामला कूरेभार थानाक्षेत्र के बरौला गांव का है, जहां इसी गांव के रहने वाले जय उर्फ अभय यादव की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। वहीं इस मामले में ननिहाल वाले जो आरोप लग रहा है वो चौकाने वाला है। दरअसल मृतक जय उर्फ अभय यादव के पिता की 2007 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद अभय के ननिहाल वालो ने इसकी मां अनिता का विवाह दूसरी जगह कर दिया था, जबकि भांजा ननिहाल रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था। ननिहाल वालों का आरोप है कि जायदाद के चक्कर मे अभय की हत्या की गई है। लिहाजा मृतक के बाबा और दादा पर 302 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कारवाही के लिये उन्होंने एसपी को पत्र लिखा है, साथ ही ये भी आरोप लगाया कि थाने की पुलिस इस मामले में मिली हुई है और आरोपियों पर कार्यवाही करने के बजाय उन्हें बचा रही है। वही एसपी सोमेन वर्मा ने पूरे मामले पर सख्त होते हुए कारवाही करने के आदेश दिए जिसके बाद पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के कुशल पर्वेक्षण में तलाश वांछित अभियुक्त/ संद्रिध व्यक्ति स्थान में थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मीकान्त मिश्रा व उ०नि० सुखदेव सिंह मय हमराह ऋषिकेश भाटिया व सतीश कुमार यादव मय सरकारी बोलेरो UP 32 EG 3159 के दिनांक 16.07.2022 को समय 10.00 बजे मय 02 नफर अभियुक्तगण 1. शोभनाथ यादव पुत्र सियाराम यादव 2. सियाराम यादव पुत्र स्व0 मंगरू यादव निवासीगण ग्राम बरौला थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 178/22 धारा 302 भा0द0वि0 थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर घटनास्थल सुलतानपुर अयोध्या मार्ग पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पुल के नीचे थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त:
शोभनाथ यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी ग्राम बरौला थाना कूरेभार जनपद 2. सियाराम यादव पुत्र स्व0 मंगरू यादव निवासी ग्राम बरौला थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाले अधि० / कर्म०गण
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मीकान्त मिश्रा
उ0नि० सुखदेव सिंह
रि0का0 ऋषिकेश भाटिया
रि०का० सतीश कुमार यादव