देश

national

कृषकों को पोर्टल caneup.in पर मिलेगी घर पर ही आनलाइन घोषणा-पत्र एवं समिति की सदस्यता

Sunday, July 17, 2022

/ by Indevin Times
जावेद अहमद- सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स

सुलतानपुर। जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार ने जनपद सुलतानपुर के समस्त गन्ना कृषकों को सूचित किया है कि 21 जुलाई, 2022 को समय अपरान्ह 03 बजे स्थान किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. सुलतानपुर के परिसर अन्तर्गत जनपद के समस्त कृषकों को गन्ना विकास विभाग के पोर्टल caneup.in  पर जाकर किसानों को आनलाइन घोषणा-पत्र एवं समिति की सदस्यता हेतु प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि प्रशिक्षित कृषक अपने परिवार एवं अन्य कृषकों को घोषणा-पत्र भरने में सहायक हो सकें। उन्होंने गन्ना कृषक बन्धुओं से अपील की है कि किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. सुलतानपुर परिसर में अपने ऐंड्राइड मोबाइल फोन के साथ उपस्थित होकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें, जिससे आनलाइन घोषणा पत्र एवं घर बैठकर समिति की सदस्यता को ग्रहण कर सके। समिति की सदस्यता एवं घोषणा-पत्र भरना अनिवार्य है, आनलाइन घोषणा पत्र न भराये जाने की स्थिति में सट्टा संचालित किया जाना सम्भव नहीं होगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group