इंडेविन टाइम्स
सुलतानपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जयंती नगर सहित संगठनात्मक 26 मण्डलों में मनाई गयीं। नगर में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा सहित पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए नमन किया।
नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा सहित भाजपाइयों ने जिला पंचायत गेट स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा डा. मुखर्जी देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान के प्रबल विरोधी थे। जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म करना डा. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर डा. मुखर्जी के सपने को साकार किया है। उन्होंने कहा भारत माता के महान सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अखंड भारत के समर्थक थे।उनके ऊंचे आदर्श लाखों लोगों को आज भी प्रेरित करते रहते हैं।
पूर्व जिलाध्यक्ष डा.सीताशरण त्रिपाठी ने डाॅ मुखर्जी को नमन् करते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के लिए पूरा जीवन खपा दिया। उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार चिरकाल तक प्रासंगिक रहेंगे। निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने कहा देश की अखंडता,विकास और शिक्षा क्षेत्र में डा. मुखर्जी के योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने डाॅ मुखर्जी को नमन् करते हुए कहा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की मदद से उन्होंने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की, 1980 में यही भारतीय जनता पार्टी बन गई। मुखर्जी के विचार आज भी लोगों को ताकत देते हैं। संचालन नगर महामंत्री प्रवीण मिश्रा ने किया।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला महामंत्री घनश्याम चौहान कादीपुर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं मण्डल दूबेपुर, कुड़वार, बल्दीराय,अर्जुनपुर, कन्धईपुर, कादीपुर , दोस्तपुर, करौंदीकला, लंभुआ, भदैयां, अखण्डनगर, धनपतगंज, कूरेभार, मोतिगरपुर, पीपी कमैचा,धम्मौर, पीपरगांव, शिवनगर सहित 26 मण्डलों में मण्डल अध्यक्षों की अध्यक्षता में जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। नगर में आयोजित कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल, प्रवीन कुमार अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुमार,विजय सिंह रघुवंशी,अरूण द्विवेदी, भाजपा नेता रमेश सिंह टिन्नू, चन्दन नारायन सिंह ,रामचन्द्र दूबे,उपमा शर्मा,कोकिला तिवारी, रेनू सिंह , राजकुमार सोनी, रचना अग्रवाल, इन्द्रदेव मिश्रा,आशीष सिंह रघुवंशी,सौरभ पाण्डेय,सजन लाल कसौधन,संदीप गुप्ता, मनीष सिंह,अंकित अग्रहरि,प्रदीप बरनवाल, मोहित साहू, राम अवध जायसवाल आदि ने डाॅ मुखर्जी को नमन् करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।