इंडेविन टाइम्स
सुल्तानपुर। जिले में दिनांक 22/07/2022 को अमृत जलाशय योजना के तहत ग्रामसभा सिघिनी में माननीयों के द्वारा हवन पूजन व फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, प्रतिनिधिपति ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह बल्दीराय के नेतृत्व में अमृत जलाशय योजना का हवन पूजन कर शुभारंभ किया गया।
जिसमें जिला विकास अधिकारी अतुल वत्स और इसौली विधानसभा के विधानसभा सदस्य मोहम्मद ताहिर खान, बल्दीराय तहसील की एसडीएम वंदना पांडे, जिला पंचायत के प्रमुख अधिकारी, प्रधान संघ के अध्यक्ष बलराम यादव, प्रधान अरवल ग्राम सभा, जिला पंचायत सदस्य दीपू उपाध्याय वार्ड नंबर 26 वार्ड, जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 27 बद्री प्रसाद यादव आदि उपस्थित रहे। जितेंद्र प्रसाद मिश्रा, एनआरएलएम के उपायुक्त ने अमृत महोत्सव आजादी के रूप में मनाने के लिए लोगों का आवाहन किया। लोगों के बीच जाकर हर घर झंडा फहराने के बारे में बताया, इसमें माननीयों के द्वारा सहयोग करने की बात कही गई।
इस कार्यक्रम में अन्य तमाम लोगों ने शिरकत की जिसमें हंसराज यादव, राजन यादव, निलेश यादव, अखिलेश सिंह उर्फ कल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पीआरओ श्याम प्रीत, बीडीसी दाताराम, प्रधान कांपा धर्मेंद्र तिवारी उर्फ बड़े तिवारी, कांग्रेस के नेता रणविजय सिंह उर्फ बबलू सिंह, आदि क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।