इंडेविन टाइम्स
सुल्तानपुर। मामला जिले की नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर थाना अंतर्गत दरियापुर के राइन नगर का है, जहाँ एक महिला इशरत जहां ने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से मदद की गुहार लगाई है। यह पूरा मामला एलआईसी को लेकर हुई महिला से ठगी और घर से मार पीट कर निकाले जाने का है। पीड़िता इशरत जहां सुल्तानपुर के राइन नगर में किराए के घर में रहती है। पीड़िता ने बताया कि मकान मालिक के बेटे ने एलआईसी एजेंट होने का दावा करते हुए, एलआईसी पालिसी करने के नाम पर, कभी 80000 रुपए कभी 50000 रुपए तो कभी 60000 रुपए 6 साल तक लिए। महिला के अनुसार अब तक लगभग आठ लाख रुपए उनके द्वारा लिए गए हैं। जब पीड़िता द्वारा बॉन्ड और रशीद की मांग की गई तो मकान मालिक और उनका बेटा टाल-मटोल करने लगा। जिसके कुछ दिनों बाद मकान मालिक ने कुछ लोगो के साथ दबंगई कर महिला, उसकी मां और छोटे बच्चो को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने इसकी जानकारी एसपी सोमेन वर्मा को दी, जिसके बाद सोमेन वर्मा ने मकान मालिक और उनके बेटे सहित कुल चार लोगो पर धारा 323,504,506,354,406 में एफआईआर दर्ज करवाते हुए कोतवाल सिटी को जांच के निर्देश दिए और पीड़िता को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया ।