देश

national

आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांति पूर्ण सम्पन्न कराने तथा क्षेत्रीय समस्याओं पर कुड़वार में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Friday, July 8, 2022

/ by Indevin Times
प्रभ जोत सिंह- जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स

सुल्तानपुर। आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांति पूर्ण सम्पन्न कराने तथा क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी कर निराकरण कराने के उद्देश्य से नवागत थाना प्रभारी कुड़वार के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन थाना परिसर में हुआ। जिसमे क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। कुड़वार थाने का प्रभार पाए ट्रेनी सीओ शिवम मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सीओ ने कहा कि आगामी त्यौहार बकरीद पर शासन की गाइडलाइन के अनुसार खुले स्थलों पर नमाज अदा नही की जाएगी। किसी भी प्रतिबंधित जानवर का वध नही किया जायेगा।बकरीद के अवसर पर जिन जानवरों की कुर्बानी दी जायेगी, उसके अवशेष खुले स्थलों पर नही फेके जाएँगे। उपस्थित लोगों से उन्होंने जानकारी चाही कि त्यौहार के दिन अगर किसी व्यक्ति द्वारा अराजकता व उदंडता किये जाने की आशंका हो तो उसकी सूचना उनके व्यक्तिगत नम्बर पर फोन, कॉल रिकॉर्डिंग या फोन करके दे सकता है। उसके खिलाफ निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी। 

उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में जो भी अवैध गतिविधियां जैसे पेड़ कटान,अवैध खनन,गांजा व चरस की बिक्री की जानकारी मिलने पर कार्यवाही अवश्य की जायेगी। पीड़ित व्यक्ति को किसी भी परिचय की जरूरत नही है वह सीधे थाने आकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकता है। उसमें किसी भी कर्मचारी द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही है। उपस्थित सम्भ्रान्त व्यक्तियों से उन्होंने क्षेत्रीय आम समस्याओं की जानकारी भी ली। जिसे जल्द खत्म कराने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य व सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group