अर्चना नारायण
इंडेविन टाइम्स
इंडेविन टाइम्स
सुल्तानपुर। गौरतलब हो करीब ढाई महीने पूर्व नगर के डाकखाने चौराहे पर मॉर्निंग वॉक करते समय पूर्व बार अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम शंकर पाण्डेय को अज्ञात वाहन ने टक्कर पर दी थी, इस हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब से प्रेम शंकर पाण्डेय का इलाज चल रहा था। लेकिन अफसोस ये रहा कि इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार नही हुआ और बीते शुक्रवार को उनका निधन हो गया। वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन की जानकारी जंगल मे आग की तरह फैल गई। आज इसी कड़ी में सुलतानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह की अनुपस्थिति में उनके पुत्र पुलकित सिंह स्व प्रेम शंकर पाण्डेय जी के घर पहुँचे और पिता विनोद सिंह एवं अपनी तरफ से परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करते हुये उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।