देश

national

जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों के अनुसार शरीर पर चोट के निशान

Monday, July 11, 2022

/ by Indevin Times
प्रभ जोत सिंह- जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स 

सुल्तानपुर। जिला जेल में बंद कैदी की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई, सूचना पर पहुंचे मजिस्ट्रेट ने शव को अपने सामने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, साथ ही अग्रिम कार्रवाई की। गौरतलब है कि पूरा मामला जिला जेल का है, इसी जेल में नगर के खैराबाद मोहल्ले का रहने वाला इरशाद 3 जुलाई को आर्म्स एक्ट के पुराने मामले में जेल भेज दिया गया, परिजन उसकी जमानत में जुटे थे। परिजनों की मानें तो इरशाद की जमानत भी हो गई थी और उसकी रिहाई होनी बाकी थी। लेकिन उसी रात जिला जेल के दो सिपाही घर पहुंचे और बताया कि इरशाद की मौत हो गई है। इरशाद की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों की माने तो जब वे मौके पर पहुंचे तो इरशाद के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। वहीं पुलिस के अनुसार इरशाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबर मिलते ही जेल स्टाफ के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए। परिवार वालों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है और हत्या की आशंका जताई है। इरशाद की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में मौत का कारण पता चल पायेगा। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group