सुल्तानपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन 17 जुलाई को स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव तथा जिले की आई एम ए सुल्तानपुर शाखा की हीरक जयंती समारोह मनाएगा। प्रेस वार्ता मे जानकारी देते हुए आशीर्वाद हॉस्पिटल के फिजीशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव श्रीवास्तव ,आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर ए.के.सिंह, डॉ. अंकुर सेठ, डॉ. ए.एन. सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर शाखा आई एम.ए. का गौरवपूर्ण इतिहास अत्यंत गरिमामयी रहा है। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि शाखा का प्रथम चुनाव एवं गठन वर्ष 1945 में हुआ था। शाखा की 75 वीं सालगिरह 2020 में थी, किंतु कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम को 2 वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया था।
अमहट स्थित लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल वृंदावन में आयोजित हरीक जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनेस्थीसिया विभाग केजीएमयू लखनऊ के प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विभागाध्यक्ष सांख्यिकी विभाग यह एस जी पी जीआई डॉक्टर सीएम पांडेय होंगे। कार्यक्रम में आई. एम. ए. के मुख्य वक्ता डॉ. राजुल त्यागी जावित्री हॉस्पिटल लखनऊ , डॉ. एस. एन. गुप्ता संजीवनी हॉस्पिटल लखनऊ, डॉक्टर बिशंभर सिंह प्रोफेसर ईएनटी बीएचयू वाराणसी, प्रोफेसर जेडी रावत विभागाध्यक्ष पीडियाट्रिक सर्जरी केजीएमयू लखनऊ होंगे। कार्यक्रम आईएमए अध्यक्ष डॉ. ए. के. सिंह प्रख्यात सर्जन के द्वारा स्वागत भाषण से प्रारंभ होगा। तथा धन्यवाद ज्ञापन आईएमए के सचिव डॉ. अंकुश सेठ के द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिंह करेंगे। आई. एम. ए. स्मारिका का विमोचन संपादक डॉ. राजीव श्रीवास्तव एवं संपादक डॉ. आशीष सिंह के संचालन में अतिथियों द्वारा किया जाएगा । उन्होंने बताया कि स्मारिका में जनोपयोगी चिकित्सा संबंधी लेख विश्लेषकों के द्वारा हिंदी में लिखा गया है । जो जनसाधारण हेतु बहुत ही उपयोगी होगा। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि आई एम ए के भवन हेतु स्मारिका में प्रकाशित विज्ञापनों से प्राप्त सहायता से भवन का निर्माण होगा, जिसमें ब्लड बैंक एवं नियमित नि:शुल्क ओपीडी की व्यवस्था रहेगी। कहा कि आईएमए सुल्तानपुर का अपना भवन सभी सदस्यों का एक बड़ा सपना था। जिसको साकार करने में वरिष्ठ सदस्य डॉ. सुभाष, डॉक्टर जेपी सिंह, डॉक्टर राजेंद्र कपूर ,डॉ. बी.के. शुक्ला, डॉक्टर ए. के. अग्रवाल डॉक्टर ए. एन. सिंह, डॉ. आशीष, डॉक्टर आर. आर. मिश्रा, डॉ. सुधाकर सिंह, डॉक्टर शिवांगी सिंह,डॉ. राजीव श्रीवास्तव, डॉ. विवेक, डॉक्टर स्वाति सिंह आदि ने विशेष भूमिका निभाई ।