देश

national

सुल्तानपुर लंभुआ में बिना परमिशन हरे पेड़ों पर चल रहे आरे

Saturday, July 9, 2022

/ by Indevin Times
जावेद अहमद- सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स

सुल्तानपुर। मामला जिले के नगर कोतवाली तहसील लंभुआ के अंतर्गत बधूपुर गांव का है, जहाँ पर बिना परमिशन के हरे पेड़ों पर लगातार आरे चल रहे हैं। जिले में हरे पेड़ों का कटान सरेआम हो रहा है और पुलिस प्रशासन इस पर चुप्पी साधे बैठा है। 

जहां एक तरफ योगी सरकार करोड़ों पेड़ लगवा कर रिकॉर्ड कायम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रूपी का पूरा चौकी क्षेत्र के बधूपुर गांव में लकड़हारे हरे पेड़ पर आरा चलाकर योगी सरकार की मनसा पर पानी फेर रहे हैं। बिना परमिशन के हरे पेड़ों का कटान जारी है। 

इस मामले में बाग भूमि के हिस्सेदार ने संपूर्ण समाधान में प्रार्थना पत्र दिया कि उसको बिना सूचना दिए, विपक्षियों ने बिना परमिशन के लकड़हारे से मिलकर शीशम व कटहल के फलदार वृक्ष कटवा दिए। समाधान में मौजूद उपनिरीक्षक प्रभाकांत तिवारी ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लिया और संबंधित क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को त्वरित कार्यवाही करने एवं संलिप्त लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। 



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group