देश

national

मोबाइल टावरों पर की जा रही अवैध धन उगाही, सत्ता धारियों के कारण नहीं हो रही कोई कार्यवाही

Saturday, July 16, 2022

/ by Indevin Times
संवाददाता 
इंडेविन टाइम्स 

महोबा। जनपद मे इंडस के 'टावर कबरई, थाना कबरई' और 'साइट गोरखा, थाना चरखारी' टावरो को कैंब्रिज एनर्जी रिसोर्स (CER) को चलाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, जो कि वर्ष 2020 में उपरोक्त कम्पनी के अनुबंध को खत्म कर दिया गया था। परन्तु अनुज द्विवेदी (पूर्व कम्पनी CER के टेक्नीशियन द्वारा कम्पनी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद) भी अवैध तरीके से साइट का संचालन करता है और हमेशा अनुचित डीजल की मांग करता है। दबाव बनाने के लिए साइट को बन्द कर देता है। डीजल देने से मना करने पर अनुज द्विवेदी टावर का स्विच ऑफ कर देता है, जिसके कारण दूर संचार एवं आवश्यक सेवाएं बन्द हो जाती है और आम जनता परेशान हो जाती है। जब साइट बन्द हो जाती है तो उस समय 112,108, इंटरनेट, ऑन लाइन कैमरा जैसी सेवाएं काम करना बन्द कर देने से वहा की जनता को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। जिसकी जानकारी वैधानिक रूप से थाना इंचार्ज और पुलिस अधीक्षक दोनो को कई बार दी गई। परंतु कार्यवाही के बजाय उन लोगो को एप्लीकेशन के बारे में बता दिया जाता है जिससे वह लोग अक्रोसित हो जाते है और कम्पनी के कर्मचारियों को धमकाते है। यह सभी लोग इस एरिया की साइट को कैप्चर कर चुके है, हरिओम और अनुज द्विवेदी लोकल एरिया के कारण बहुत ताकतवर है। जिनके पीछे कतिथ तौर पर लोकल प्रभावशाली पदाधिकारी व नेताओ का हाँथ और छत्र छाया है। 

इसी क्रम में टावर के सही संचालन ना करने से टेक्नीशियन हरिओम की साइट को दूसरे टेक्नीशियन को हैंडओवर कराना चाहा गया तो अनुज द्विवेदी अपने आदमियों के साथ चार गाड़ियों से आ गए और हरिओम से मिलकर साइट सतारी, अमानपुरा, कुल पहाड़, कैलाश रिवर, सोनीगंज कुल पहाड़, थाना क्षेत्र कुल पहाड़, साइट गुटई थाना क्षेत्र महोब कंठ को भी कैप्चर कर लिया और सभी कर्मचारियों को धमकाते हुए भगा दिया, बोले यह छः साइट भी हमारे लोग चलाएंगे। कम्पनी के लोग प्रशासन की मदद के लिए थाना पहुंचे परन्तु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। प्रशासन की निष्क्रियता और अनदेखा करने से दूर संचार व्यवस्था लाचार होती जा रही है और क्राइम करके पैसा कमाने वालो के हौसले बुलंद हो रहे है। इस पूरे मामले में प्रशासन ने आंख पर पट्टी बांध ली है, जिसके कारण आम जनमानस को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group