इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। जिला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज चौकी में प्रशासन ने जनता से मुलाकात की। जिसका उद्देश्य आगामी त्योहारों को लेकर जनता से बातचीत था। गौरतलब है कि आने वाले समय में बकरीद 10 जुलाई, श्रावण मेला 16 जुलाई से 14 अगस्त, 2 अगस्त नाग पंचमी और भी आगामी त्यौहार जो आने वाले हैं, उसके ऊपर सीओ सिटी, कोतवाल सिटी, एसडीएम सदर ने शाहगंज चौकी में जनता से बातचीत की और शहर में किस-किस चीज की कमी है, किस तरह से शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए, इन सब मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। वही मुस्लिम समाज के लोगों ने, 'बकरीद को लेकर जो तैयारियां की जाती हैं या जिस तरह से त्यौहार मनाया जाता है', वह सब जानकारी कोतवाल सिटी और सीओ सिटी को दी। वही श्रावण मेला और नाग पंचमी का त्यौहार सुल्तानपुर में किस तरह से मनाया जाता है, इसकी जानकारी हिंदू समाज के लोगों ने सीओ सिटी और कोतवाल सिटी को दी। वही दोनों समुदाय से बात करते हुए, दोनों समुदायों ने एकता शांति और भाईचारे के साथ त्यौहार मना कर एक नई मिसाल कायम करने का आश्वासन पुलिस प्रशासन को दिया है। मुस्लिम समुदाय द्वारा नगरपालिका से कुछ मांगे की, कि जो नगर पालिका द्वारा सड़के खराब है उनको जल्द से जल्द बनवाया जाए। वह कूड़ा करकट जो नगर पालिका के अंडर में है उसे समय से उठाया जाया करें और भी ऐसी कई मांगे नगरपालिका बिजली विभाग के लिए की गई। जिसके उपरांत सीओ सिटी कोतवाल सिटी ने बोला कि जल्द से जल्द सारी चीजें मुहैया कराई जाएंगी। इस अवसर पर पीस पार्टी के सदस्य गण, पदाधिकारी, मानवाधिकार के पदाधिकारी, हिंदू समाज के लोग, मुस्लिम समाज के लोग, सीओ सिटी, कोतवाल सिटी और एसडीएम सदर चौकी में मीटिंग में उपस्थित रहे।