देश

national

मौसम की बेरुखी से बढ़ी किसानों की चिंता, आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे किसान

Wednesday, July 13, 2022

/ by Indevin Times
अर्चना नारायण
इंडेविन टाइम्स

सुल्तानपुर। जिले में मौसम की बेरुखी से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश नहीं होने के कारण धान की रोपाई का कार्य थम गया है। गाढ़ी कमाई से धान की नर्सरी तैयार होने के बाद किसान रोपाई भी नहीं करा पा रहे। कुछ किसान निजी नलकूपों के सहारे किसी तरह से रोपाई करा रहे हैं। तेज धूप होने से खेती से नमी गायब होती जा रही है, जिसके कारण खरीफ की अन्य फसलों की बुवाई का कार्य भी नहीं हो पा रहा। 

आपको बताते चलें कि सप्ताह भर पूर्व कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई थी। कई जगह पर तेज बारिश होने से खेतों में नमी बढ़ गई थी। नमी बढ़ने से किसानों ने खरीफ की फसलों की बुवाई शुरू कर दी। कई जगहों पर किसानों ने पशुओं के हरे चारे के लिए चरी की बुआई शुरू कर दी थी। इसके अलावा किसान, और बारिश हो जाने पर उड़द मक्का बाजरा तिल समेत अन्य फसलों की बुवाई करने की तैयारी में थे। सप्ताह भर से जिले में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी हो रही है, इससे खेतों की नमी गायब होने के कारण धान व अन्य फसलों की बुवाई नहीं हो पा रही। जिससे किसान परेशान है और आसमान की तरफ टकटकी लगा कर देख रहा है कि कब बारिश हो और किसान खेती करे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group