देश

national

पयागीपुर गेस्ट हाउस पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर चोरों ने किया हाथ साफ

Sunday, July 17, 2022

/ by Indevin Times
प्रभ जोत सिंह- जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स

सुल्तानपुर। जिले में आए दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही हैं। जिसमे घरों में चोरी से लेकर, गाड़ी बाइक, मोबाइल चोरी सब है। पुलिस प्रशासन लाख कोशिशों के बाद, रोजाना दबिश मारने के बावजूद, चोरियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। बता दें कि मामला नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पयागीपुर 400केबी गेस्ट हाउस के सामने पयागीपुर पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की वारदात का है, जिसमे पीड़ित अमरेंद्र पाठक जोकि कपड़े की फेरी लगाकर के बच्चों को खिलाते पिलाते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं। बीती रात उनके घर से चोरों ने रखा सारा सामान उन्हीं के साइकिल पर रख कर रफू चक्कर हो गये। चोरों ने रूम का ताला तोड़कर रूम में पड़े सामान को पूरी तरह बिखेर दिया और व्यापार के लिए रखा हुआ कपड़े का गट्ठर और सूटकेस में रखे ₹35000 नगदी लेकर फरार हो गए। जब सुबह पीड़ित ने देखा तो देखकर दंग रह गया, घर का सारा सामान तितर-बितर पड़ा था। आनन-फानन में पीड़ित ने पयागीपुर चौकी पर पहुंचकर आप बीती सुनाई। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में न तो एफ आई आर दर्ज की है और न ही चोरों का पता लगा पाई है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group