सुल्तानपुर। सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था एवम शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना गोसाईगंज थाना क्षेत्र में चौकी द्वारिका गंज क्षेत्र के कटका कस्बा में पैदल गस्त कर कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम सौंदर्य बनाए रखने के लिए अपील की।
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि जनपद में असामाजिकता व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि आपके संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत संबंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं। जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो पाए। सोशल मीडिया पर प्रशासन सजकता से दृष्टि रख रहा है।
जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध प्रशासन द्वारा कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ,क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।