सुल्तानपुर। पूरा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फिरोजपुर कला का है। फिरोज कला निवासी महेश कुमार पुत्र रामप्यारे की लड़की की शादी 11/6/2022 को थी और बारात में सभी जलपान करा रहे थे, जलपान कराने के बाद सभी घराती वापस घर को चले गये। तभी गांव के ही कुछ दबंग लोग बारात में आ पहुंचे और पानी में थूकने लगे, मना करने पर जमकर मारपीट करने लगे, इन अराजक तत्वों का नाम सदाकउल्ला पुत्र शराफत उल्लाह, फैसलखान पुत्र सदाक उल्लाह, मोहम्मद कैफ पुत्र जिया उल्लाह, शब्बू बादशाह पुत्र हिदायत, नदीम उर्फ सोनू पुत्र सकूं, सुफियान पुत्र रिज्जू.हसन पुत्र वकार, मारूफ पुत्र तीखार है। यह सभी अराजक लोग बारात में पहुंच कर मारपीट करने लगे, जब मना किया गया तो लाठी-डंडे और असलहा से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए।
लड़की के पिता महेश कुमार ने बताया कि थाने पर तहरीर दर्ज की गई है जिसका एफ आई आर संख्या 0254 है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। महेश कुमार ने आज एसपी कार्यालय पर आकर एक तहरीर दी जिसमें लिखा गया है कि अभियुक्त हमको जान से मारने की नियत धमकी दे रहे हैं। वहीं महेश कुमार के भाई दिनेश कुमार की पान की गुमटी है। महेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त गण भाई की गुमटी पर कट्टा चाकू लेकर आते हैं और असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने लिखित तहरीर में बताया कि अगर मेरे साथ और मेरे परिवार के साथ कोई घटना होती है तो उसके जिम्मेदार अभियुक्त गण होंगे।