इंडेविन टाइम्स
सुल्तानपुर। कुड़वार पुलिस थाने में सुल्तानपुर एसपी सोमेन वर्मा के द्वारा एक बड़ा प्रयोग किया गया जो पूर्णतयः सफल होते दिख रहा है। एसपी मिश्रा के समय पर एसआई रहे संजय यादव को कुड़वार थाना का प्रभार दिया गया था, श्री मिश्र के जाते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने चार्ज लेते हुए, एक नया प्रयोग किया। थाने का चार्ज किसी इंस्पेक्टर को न दे कर ट्रेनिंग डीएसपी शिवम मिश्रा को कुड़वार थाने की कमान सौंपी। शिवम मिश्रा ने चार्ज लेते ही कुड़वार थाना क्षेत्र के अपराधियों की कुंडली निकालना शुरू किया तो अपराधियों और उनके आकाओं मैं खौफ छा गया। यहां तक कि थाने में पिछले कई वर्षों से एक ही हल्के में जमे दारोगाओं की ओवरहालिंग करते हुए सबसे पहले उनके हल्के बदलने का काम किया गया। थाने आने वाले फरियादियों के मिलने का टाईम सुनिष्चित किया गया। शिवम मिश्रा ने बताया कि अपराधियो को सही जगह पहुंचाना, लोगों को समय पर न्याय दिलाना मेरा प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पुराने अपराधियों के कार्य की जांच कर रहा हूं। पीड़ितों को भटकने की जरूरत नहीं, सीधे मेरे पास आएं उन्हें न्याय मिलेगा। साथ ही मिश्रा ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर दिखता है तो मुझे तुरंत सूचित करें पुलिस आप के साथ है।