देश

national

उत्तर प्रदेश में सारे मुहर्रम के जुलूस पहले की तरह निकलेंगे

Saturday, July 23, 2022

/ by Indevin Times
प्रभ जोत सिंह
इंडेविन टाइम्स

मजलिसे उलेमा ए हिंन्द के महासचिव मौलाना सैय्यद क्लबे जवाद नक़वी ने मुहर्रम के सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी से मुलाक़ात की और मोहर्रम को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मौलाना ने बताया कि यूपी में सारे मुहर्रम के जुलूस पहले की तरह निकलेंगे। मौलाना ने बताया कि मुख्यमंत्री के जुलूसों में शस्त्र के बयान को भ्रामित करके पेश किया जा रहा है। मुलाक़ात में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि मुहर्रम में क़मा और जंजीर पर उनका बयान नही है, क़मा और ज़ंजीर की इजाज़त है उसपर कोई रोक नही हैं। मौलाना ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि मुहर्रम के आयोजन में कोई दिक़्क़त ना आए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group