सतीश शुक्ला- ब्यूरो चीफ (बल्दीराय)
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
- सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण पर फिर गरजा बुलडोजर
- बल्दीराय थाना क्षेत्र के हेमनापुर गांव का मामला
सुल्तानपुर। मामला जिले के तहसील बल्दीराय थाना क्षेत्र के हेमनापुर गांव का है, जहां पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा/अवैध अतिक्रमण हो रखा था। अतिक्रमण पर आज पुलिस प्रशासन और राजस्व की टीम ने बुलडोजर चलवा दिया।
हेमनापुर गांव में कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर छान छप्पर रखते हुए दीवाल बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया था। जिसे पुलिस प्रशासन और राजस्व की टीम ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाई। अवैध अतिक्रमण के ऊपर चले मुख्यमंत्री योगी के बुलडोजर के बाद क्षेत्र के हर अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। बुलडोजर चलने के दौरान ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा। यह कार्यवाही बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह की मौजूदगी में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने की।
No comments
Post a Comment